Feel Good : Chhattisgarh में 'मोहल्ला क्लासेस', शिक्षक Rudra Rana की अनोखी पहल | वनइंडिया हिंदी

2020-09-18 113

In Corona, children's school colleges have all closed and their online classes are being taken. But there is also a section who are deprived of studying online because they do not have the facility of good quality internet and smartphones or laptops, Chhattisgarh also has one such village which is quite backward and the children of the Corona period. I am deprived of studies. To remove them from this darkness, a teacher has come to light in their life. Teacher Rudra Rana has taken a unique initiative in Chhattisgarh's Koriya district. The teacher has introduced Mohalla classes on motorcycles.

कोरोना काल में बच्चों के स्कूल कॉलेज सब बंद हो गए हैं और उनकी ऑनलाइन कक्षाएं ली जा रही हैं। लेकिन एक तबका ऐसा भी है जो ऑनलाइन पढ़ाई लेने से वंचित हैं क्योंकि उनके पास ना तो अच्छी क्वालिटी के इंटरनेट और स्मार्टफोन या फिर लैपटॉप की सुविधा नहीं है,छत्तीसगढ़ में भी एक ऐसा ही गांव है जो काफी पिछड़ा है वहां के बच्चे भी कोरोना काल में पढ़ाई से वंचित हैं। उन्हें इस अंधेरे से दूर करने के लिए एक टीचर उनकी जिंदगी में उजाला बन कर आया है। छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में शिक्षक रुद्र राणा ने अनोखी पहल की है। टीचर ने मोटरसाइकिल पर मोहल्ला क्लासेस की शुरुआत की है।

#Chhattisgarh #Korea

Videos similaires